Uttar Pradesh Birth Certificate 2022 उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2022

0
1780
Uttar Pradesh Birth Certificate 2021
Uttar Pradesh Birth Certificate 2021

समस्त भारत देश के हर एक नागरिक को जन्म प्रमाण पत्र तथा आयु प्रमाण पत्र की आवश्यकता पढ़ती रहती है; चाहे बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाना हो, कॉलेज में दाखिला करवाना हो या किसी नौकरी के लिए आवेदन करना हो। सब जगह प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

देश में आज से कुछ साल पहले जब इंटरनेट का दौर नहीं था, तब लोगों को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था। वहां पर काफी जन्म तथा आयु प्रमाण पत्र हासिल करने में काफी समय लगता था। परंतु अब जब सब कुछ आधुनिक हो गया है, देश में ज्यादातर राज्यों ने जन्म तथा आयु प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध करवा दी हैं ताकि लोगों को घर बैठे ही  जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर पाएं। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करना आसान हो जाए।

बाकी राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी इस योजना के अनुसार जन्म तथा आयु प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। यह घोषणा उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गई है। उनका कहना है कि ऑनलाइन सुविधा प्राप्त होने से लोगों को जन्म तथा आयु प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और घर बैठे ही वह आसानी से आवेदन कर पाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के निवासी बच्चे के जन्म के उपरांत घर पर ही इंटरनेट के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जन्म तथा आयु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2022 का उद्देश्य (Uttar Pradesh Birth Certificate 2022: Objectives)

जन्म तथा आयु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने का उद्देश्य यही है कि लोगों को बच्चे के जन्म के उपरांत प्रमाण पत्र बनाने के लिए ज्यादा मशक्कत ना करनी पड़े और घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर पाएं।

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2022 के लाभ (Uttar Pradesh Birth Certificate 2022: Benefits)

  • लोगों को जन्म प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • आसानी से घर पर ही इंटरनेट के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।
  • जन्म प्रमाण पत्र संबंधी जो भी सरकार द्वारा निर्देश दिए जाएंगे, उन निर्देशों के बारे में भी ऑनलाइन ही उन्हें जानकारी प्राप्त हो जाया करेगी।
  • बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीके से वह जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • जन्म प्रमाण पत्र तथा आयु प्रमाण पत्र हासिल करने की प्रक्रिया में तेजी आ जाएगी।
  • समय की बचत होगी।
  • 7 से 30 दिनों के भीतर लोग अपने बच्चे का जन्म तथा आयु प्रमाण पत्र हासिल कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2022 के अंतर्गत जारी किए गए दिशा निर्देश (Uttar Pradesh Birth Certificate 2022: Guidelines)

  • राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई ऑनलाइन वेबसाइट पर केवल उत्तर प्रदेश के निवासी ही जन्म प्रमाण पत्र / आयु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • बच्चे के जन्म के उपरांत उन्हें 21 दिनों के भीतर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना आवश्यक है।
  • हर वर्ग से संबंधित यूपी निवासी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2022 आवश्यक दस्तावेज दिशा निर्देश (Uttar Pradesh Birth Certificate 2022: Required Documents)

  • बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र जैसे कि वोटर आईडी, बिजली का बिल, राशन कार्ड इत्यादि।
  • अस्पताल द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • घर का पता
  • व्यवसाय की जानकारी
  • बच्चे के जन्म की तिथि
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Uttar Pradesh Birth Certificate 2022: Registration Process)

  • ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए यूपी निवासी को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई आधिकारिक वेबसाइट http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx पर जाना होगा।
  • इसके उपरांत होम पेज पर “Online Services” का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस विकल्प को क्लिक करने के पश्चात “Age Certificate” विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • एज सर्टिफिकेट के चयन के पश्चात About Us” उसको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद “Uttar Pradesh Age Certificate Registration Form” खुल जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सारी जानकारी भरने के उपरांत जो भी नंबर या ईमेल आईडी आवेदक द्वारा दी गई है उस पर एक OTP आएगा।
  • ओटीपी वेरीफिकेशन के उपरांत “Submit” के बटन को क्लिक करने के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद आवेदक को लॉगइन करना होगा और लॉगइन करने के बाद आवेदन अकाउंट को ओपन करना होगा।
  • लॉग इन करने के लिए आवेदक को जो यूजरनेम तथा आईडी उपलब्ध होगी, उसको भर के अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।
  • अकाउंट लॉगिन होने के पश्चात डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • अपलोड करने के सबमिट बटन दिखाई देगा, इस बटन को क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म से हो जाएगा।
  • इस प्रकार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • कुछ दिन बीतने के पश्चात आवेदक यह चेक कर सकता है कि सर्टिफिकेट आ गया है या नहीं। इसको चेक करने के लिए आवेदक को अपने अकाउंट को लॉगइन करना होगा।
  • लॉगइन करने के पश्चात बर्थ सर्टिफिकेट के अंतर्गत तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • तीनों विकल्प में से एक विकल्प चुनकर उसमें Acknowledgement number, Registration number या City name तथा Date of Birth डालकर Search करना होगा।
  • यदि सर्टिफिकेट बनकर आ गया है, तो वह आवेदक को दिखाई देने लग जाएगा और साथ में ही डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगा।
  • सर्टिफिकेट बन कर आ गया है, तो डाउनलोड पर क्लिक करते ही सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
  • यदि नहीं बना तो तब भी आवेदक अपने अकाउंट को खोलकर (account login) करके अपना स्टेटस चेक कर सकता है कि सर्टिफिकेट बनने में कितना समय लगेगा।

लोगों को आवेदन के लिए बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, परंतु अब राज्य सरकार ने ऑनलाइन सुविधा प्रदान करके लोगों की समस्या का समाधान कर दिया है।

राज्य सरकार द्वारा राज्य के लोगों को घर पर बैठे ही जन्म तथा आयु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जो ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है। यह काफी अच्छी कोशिश है कि लोगों को कोई भी तकलीफ ना आए और वह घर पर बैठकर ही अपना प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर पाए। इससे कार्यालय तथा लोगों के समय दोनों की ही बचत होगी। लोग बिना रुकावट के अपने जन्म तथा आयु प्रमाण पत्र हासिल कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here