UP Old Age Pension Scheme 2022 उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 यूपी बुढ़ापा पेंशन योजना 2022 पंजीकरण प्रक्रिया

0
1442
UP Old Age Pension Scheme 2021
UP Old Age Pension Scheme 2022

यूपी सरकार ने राज्य के वृद्ध निवासियों के लिए यूपी बुढ़ापा पेंशन योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत असहाय / निस्सहाय बुजुर्गों को पेंशन के रूप में सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी। इस योजना में थोड़े से बदलाव करके अभी भी यह योजना चलाई जा रही है।

इस योजना के अनुसार बुजुर्ग निवासियों को हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे यह फायदा होगा कि उनको अपनी रोजाना की जरूरतों के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे। वह  अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। बुढ़ापा पेंशन मिलने से उन्हें आत्मनिर्भरता का एहसास होगा; उन्हें यह महसूस नहीं होगा कि वह किसी पर बोझ हैं।

उत्तर प्रदेश बुढ़ापा पेंशन योजना 2022 का उद्देश्य (UP Old Age Pension Scheme 2022: Objectives)

इस योजना का उद्देश्य यही है कि यूपी राज्य के बुजुर्ग व्यक्तियों को उनकी आवश्यकता अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान की जाए ताकि उन्हें अपने जीवन में कोई परेशानी ना उठानी पड़े। बुजुर्ग व्यक्तियों का गुजारा अच्छे से हो पाए, यही सोचते हुए इस योजना का आगमन किया गया है।

यूपी बुढ़ापा पेंशन योजना 2022 के लाभ (UP Old Age Pension Scheme 2022: Benefits) 

  • इस योजना से बुजुर्गों को आत्मनिर्भरता का एहसास होगा।
  • बुजुर्गों को हर महीने वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी जरूरतें पूरी होंगी।
  • हर महीने लाभार्थियों को 500 महीने की पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • वर्ष 2020 में यह प्रस्ताव रखा गया है कि लाभार्थियों को 1200  रुपएमहीने की पेंशन प्रदान की जाए जो कि अभी विचार हेतु है। जब भी यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाएगा, तब बुजुर्गों को और भी ज्यादा आर्थिक मदद मिल जाएगी।
  • प्रदान की जाने वाली पेंशन राशि सीधे ही वृद्ध नागरिकों के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। उन्हें अपनी पेंशन लेने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
  • बुजुर्गों कीआर्थिक स्थिति मजबूत होगी, उन्हें वित्तीय समस्याओं  से जूझना नहीं पड़ेगा।
  • विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग पेंशन योजनाएं तैयार कीजाती हैं। उन्हीं श्रेणियों के मुताबिक पेंशन प्रदान की जाएगी।

यूपी बुढ़ापा पेंशन योजना 2022 के लिए पात्रता (UP Old Age Pension Scheme 2022: Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल यूपी में रहने वाले बुजुर्ग भी उठा सकते हैं।
  • 60 वर्ष से ऊपर आयु वाले ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • गरीबी रेखा से नीचे के समूह से संबंधित व्यक्ति ही बुढ़ापा पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक की आर्थिक स्थिति कमजोर होनी चाहिए, तभी वह आवेदन के योग्यहोगा / होगी।
  • आवेदक पिछड़े वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदक का अपना बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
  • यदि महिला पेंशन प्राप्ति के लिए आवेदन कर रही है, तो उसे अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य है।
  • विकलांग व्यक्ति अगर बुढ़ापा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे विकलांगता प्रमाण पत्र जमा करवाना अति आवश्यक है।

यूपी बुढ़ापा पेंशन योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज (UP Old Age Pension Scheme 2022: Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मूलनिवासी पहचान पत्र जैसे कि वोटर आईडी, राशन कार्ड, बिजली बिल इत्यादि।
  • बैंक पासबुक
  • आयकर प्रमाण पत्र
  • विधवा वृद्ध महिला के लिए – पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • विकलांग वृद्ध व्यक्ति के लिए – विकलांगता प्रमाण पत्र

यूपी बुढ़ापा पेंशन योजना 2022 पंजीकरण प्रक्रिया (UP Old Age Pension Scheme 2022: Registration Process)

इस योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए  आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने होंगे।

  • ऑफिशियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके उपरांत आवेदन करें नामक विकल्प को चुनना होगा।
  • न्यू पेंशन पंजीकरण के लिए नए प्रवेश फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आवेदन पत्र सामने आ जाएगा। इस आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक भरने के उपरांत मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अपलोड करने के पश्चात “Save” का बटन दिखाई देगा।
  • इस बटन को क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म Save हो जाएगा।
  • “Submit” बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा।
  • सबमिट करने के पश्चात पंजीकरण संख्या तथा पंजीकरण पावती पर्ची स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इस पंजीकरण संख्या अथवा पंजीकरण पावती पर्ची को संभाल के रखना होगा। इसका उपयोग आवेदक अपना योजना के लिए बनाया गया अकाउंट देखने के लिए कर सकता है।
  • आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए भी पंजीकरण संख्या तथा पंजीकरण पावती की जरूरत पड़ती है।

यूपी बुढ़ापा पेंशन योजना 2022 आवेदन की स्थिति चेक करना (UP Old Age Pension Scheme 2022: Check Registration Status)

  • आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के उपरांतवृद्धावस्था पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन की स्थिति नामक ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस ऑप्शन को क्लिक करते ही स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आवेदन की स्थिति देखने के लिए लॉगिन करें का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस लॉगिन विकल्प में पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा।
  • जानकारी भरने के बाद आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएगी।
  • यहां पर जो भी आवेदन जमा होते हैं। सभी आवेदन पत्र डीएसडब्ल्यू, डीपीओ, डीएचडब्ल्यू को भेज दिए जाते हैं।
  • यहीं से आवेदन पत्र जमा करने की तारीख के 1 महीने के भीतर बीएसडब्ल्यू, डीपीओ, डीएचडब्ल्यू कार्यालय के द्वारा कंप्यूटर जेनरेटेड पावती रिलीज की जाती है।इस रसीद को संभाल कर रखना होता है।
  • यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन जमा होने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा एक सूची तैयार की जाती है। इसी सूची के तहत पेंशन राशि वितरित की जाती है।

सूची चेक करना

  • सूची चेक करने के लिए आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के उपरांत वृद्धावस्था पेंशन योजना के विकल्प को चुनना होगा।
  • इसके पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर पेंशनर सूची का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जैसे ही इस सूची के ऑप्शन को क्लिक किया जाएगा, सूची स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएगी।
  • आवेदक का नाम इस सूची में दिखाई देगा, वही इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने योग्य होगा।

वृद्ध लोगों को पेंशन प्रदान करके राज्य सरकार एक बड़ा अच्छा काम कर रही है। बुजुर्ग लोगों को किसी पर भी निर्भर होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह अपनी जरूरतों को खुद पूरा कर पाएंगे और अपने जीवन को अच्छे से जी पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here