स्किल इंडिया मिशन 2021 | कौशल विकास योजना 2021 | Skill India Mission 2021

    1
    3868
    Skill India Mission 2021
    Skill India Mission 2021

    स्किल इंडिया मिशन 2021 | कौशल विकास योजना 2021 | Skill India Mission 2021

    15 जुलाई 2015 को अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल विकास दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “स्किल इंडिया मिशन” यानि राष्ट्रिय कौशल विकास योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्किल इंडिया मिशन देश के युवाओं का कौशल विकास कर उनके अनुरूप काम दिलवाना है। यह मिशन बेरोजगार युवाओं को कुशलता प्रदानकर रोजगार दिलाने का कार्य करता है। स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत 4 अन्य योजना (राष्ट्रिय कौशल विकास मिशन, कौशल विकास और उद्यमिता के लिए राष्ट्रिय नीति, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और कौशल ऋण योजना) को सम्मिलित करके की गई है। स्किल इंडिया मिशन कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है।

    योजना का नाम स्किल इंडिया मिशन
    लागू होने की तारीख 15 जुलाई 2015
    उद्देश्य गरीब युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार दिलवाना।
    लाभार्थी गरीब युवा जो अपनी पढाई किसी कारणवश छोड़ चुके हैं।
    लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार दिलवाना।
    वेबसाइट http://www.pmkvyofficial.org/
    स्टूडेंट हेल्पलाइन नम्बर 8800055555

     

    स्किल इंडिया मिशम भारतीय युवाओं को उद्योग सम्बंधित प्रशिक्षण लेने के लिए सक्षम बनाती है, ताकि उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद किया जा सके।  सरकार इस योजना के द्वारा कम पढ़े लिखे या 10वीं अथवा 12वीं कक्षा को किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुके युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है।

    सरकार ने स्किल इंडिया मिशन के मद्ध्यम से 2020 तक 1 करोड़ युवाओं को स्किल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है। यह मिशन केवल घरेलू बाजार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी  रोजगार प्राप्त करने के लिए कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है।

    स्किल इंडिया मिशन 2021 का उद्देश्य | कौशल विकास योजना 2021 | Skill India Mission 2021 : Objectives

    • स्किल इंडिया मिशन का उद्देश्य उन गरीब बच्चों के कौशल को उभारना है, जिन्होंने किसी कारणवश अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी है।
    • योजनाबद्ध तरीको से गरीब और गरीब युवाओं के कौशल को सही दिशा में प्रशिक्षित करके गरीबी का उन्मूलन करना।
    • भारत की 65% आबादी जो 35 वर्ष से कम है , उनके कौशल को प्रशिक्षित करके वैश्विक पटल पर मजबूती के साथ कुशल युवा शक्ति के रूप में उभारना।
    • देश में युवा बेरोजगारी को दूर करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित कर युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए एक व्यवस्था का निर्माण करना ।
    • कौशल विकास के साथ उद्यमिता और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देना।
    • सभी तकनीकी संस्थानों को विश्व की बदलती तकनीकी के साथ गतिशील बनाना।
    • देश के वे युवा जो परम्परागत रूप से अपनी कौशल को जानते हैं (जैसे – बाल काटना, कपडे सिलना, गाड़ी चलाना, साफ-सफाई करना, मैकेनिक का काम इत्यादि।) उनको नई तकनीकी के साथ प्रशिक्षित कर वैश्विक स्तर का कौशल प्रदान करना, ताकि वे कही भी रोजगार पा सकें।
    • गैर संगठित क्षेत्र में कौशल विकास के लिए क्षमता का विकास करना और इन पहचाने गए क्षेत्रो में फिर से कौशल और उप कौशल के लिए मार्ग प्रदान करना।

    स्किल इंडिया मिशन 2021 का लक्ष्य | कौशल विकास योजना 2021 | Skill India Mission 2021 : Aim

    प्रधानमंत्री कौशल विकास् योजना का तीसरा चरण मार्च 2020 से शुरू हो गया है। इसमें इसका दायरा बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। इस सरकारी योजना में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, बिग डाटा, वीआर, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स जैसे आधुनिक कौशलों को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा।

    आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार 11 नबंवर 2019 तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 69 लाख से अधिक लोगो को प्रशिक्षित किया जा चूका है।

    2020-21 सत्र के लिए इस योजना के तहत 3000 करोड़ ₹ का बजट निर्धारित किया गया है।

    स्किल इंडिया मिशन 2021 का मुख्य बिंदु | कौशल विकास योजना 2021 | Skill India Mission 2021 : Guidelines

    • इस योजना के तहत कोई फ़ीस चुकानी नहीं पड़ती
    • 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के कोर्स के लिए रेजिस्ट्रेशन होते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद ही सर्टिफिकेट डिजिलॉकर में भेज दिया जायेगा, जो सभी जगह मान्य होगा।
    • रोजगार मेलों के द्वारा सरकार प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायता करता है।
    • युवाओं में छिपी हुई हुनर को बढ़ावा देने में स्किल इंडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
    • स्किल इंडिया मिशन के माध्यम से युवाओ को प्रशिक्षित करके भारत में बेरोजगारी की समस्या के निवारण की ओर अग्रसर है।
    • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को 2 लाख ₹ का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मिलेगा। यह 3 वर्षों के लिए होगा।
    • 2015 में भारत का वर्ल्ड स्किल्ड में 29वें स्थान पर था, जो 2019 में 13वें स्थान पर वैश्विक स्तर पर आ गया है।

    स्किल इंडिया मिशन के कोर्स का प्रकार :

    स्किल इंडिया मिशन में पाठ्यक्रमो को 5 मुख्य श्रेणियों में बांटा गया है : –

    • प्रबन्धन और विकास कार्यक्रम : Financial analysis, Marketing, Modern office practice etc.
    • प्रशिक्षक का प्रशिक्षण : इसमें ट्रेनर को नई टेक्नोलॉजी के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाता है।
    • उद्यमिता का विकास कार्यक्रम (Entrepreneurship development program) : महिला ECP, महिला सशक्तिकरण, सीआरआर योजना इत्यादि।
    • कौशल विकास कार्यक्रम : Carpentry, Electroplating, Fashion designing आदि।
    • अन्य कौशल : सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देना, क्लस्टर विकास, एसएसएमइ के लिए ऋण रणनीति आदि।

    स्किल इंडिया मिशन 2021 के लिए आवेदन | कौशल विकास योजना 2021 | Skill India Mission 2021 : Registration

    • स्किल इंडिया मिशन के तहत आवेदन या रेजिस्ट्रेशन के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर find a training center पर क्लिक करें।
    • फिर जिस विषय में आप ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें। अब आपको सेंटर का पता दिया जायेगा।
    • किसी भी पते का चयन कर अधिकारी से कोर्स में आवेदन(registration) के लिए बात करें। आप पोस्ट और लोकेशन के हिसाब से भी वेबसाइट पर PMKVY सेंटर खोज सकते हैं।
    सरकारी योजना List 2021 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2021

    1 COMMENT

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here