Rajasthan Tarbandi Yojana 2022 राजस्थान तारबंदी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन

0
2631
Rajasthan Tarbandi Yojana 2022
Rajasthan Tarbandi Yojana 2022

राजस्थान सरकार ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान तारबंदी योजना शुरू करने का फैसला किया।

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए कांटेदार तारबंदी करवाएगी। छोटे अथवा लघु सीमांत श्रेणी से संबंधित किसानों को जिलेवार कांटेदार तारबंदी तथा वित्तीय राशि का वितरण किया जाएगा।

इस योजना की घोषणा राज्य सरकार द्वारा 2020 में की गई है। आवारा पशुओं के कारण जिन किसानों की ज्यादातर फसल बर्बाद हो जाती ।है उन किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ किसानों के खेतों में तार भी लगवाई जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को खेतों में तार लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

राजस्थान तारबंदी योजना 2022 का उद्देश्य (Rajasthan Tarbandi Yojana 2022: Objective)

इस योजना का यही उद्देश्य है कि छोटे किसान जो आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचाना चाहते हैं परंतु आर्थिक तंगी की वजह से अपने खेतों के आसपास तार नहीं लगवा सकते। उन किसानों को सब्सिडी तथा कांटेदार तार लगवाने का प्रबंध करना है और उन किसानों की फसल बर्बाद होने की समस्या को हल करना है।

राजस्थान तारबंदी योजना 2022 के लाभ (Rajasthan Tarbandi Yojana 2022: Benefits) 

  • इस योजना के अंतर्गत छोटे अथवा लघु सीमांत किसानों को फायदा पहुंचाया जाए जाएगा।
  • जो किसान अपने खेतों में कांटेदार तार नहीं लगा पाते, उन किसानों के खेतों में इस योजना के अंतर्गत कांटेदार तार लगवाई जाएगी।
  • कांटेदार तार के साथ-साथ उन किसानोंको आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • कांटेदार तार लगवाने का 50% खर्चा राज्य सरकार की तरफ से किया जाएगा।
  • तार लगवाने के लिए खर्च होने वाली राशि सीधे ही किसानों के खाते में जमा करवाई जाएगी।
  • ज्यादा से ज्यादा 40,000 तक का खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • तारबंदी योजना के तहत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी करवाई जाएगी और उसके लिए सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • 400 मीटर तक कीतारबंदी के लिए कम से कम ₹3,96,000 तक की राशि उपलब्ध करवाने का इरादा बनाया गया है।
  • किसान अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचा पाएंगे।
  • फसल को बर्बाद होने से बचाने अथवा खेत को फसल के लिए तैयार करने में जो मेहनत आती है, उस मेहनत को आवारा पशु बर्बाद नहीं कर पाएंगे।

राजस्थान तारबंदी योजना 2022 आवेदन के लिए पात्रता (Rajasthan Tarbandi Yojana 2022: Registration Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान निवासी ही उठा पाएंगे।
  • केवल छोटे अथवा लघु सीमांत किसान ही इस योजना के अंतर्गत लाभ उठा सकते हैं, अन्यव्यवसाय करने वाले राजस्थान निवासी इस योजना से कोई लाभ प्राप्त नहीं कर सकते।
  • 5  हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि वाला किसान ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • अगर किसान ने पहले ही किसी और योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त किया है, वह इस योजना के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
  • जमीन की जमाबंदी कम से कम 6 महीने पुरानी होनी अनिवार्य है।
  • आवेदन के लिए किसान को हलफनामाभी जमा करवाना होगा।

राजस्थान तारबंदी योजना 2022 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Rajasthan Tarbandi Yojana 2022: Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र जैसे कि वोटर कार्ड बिजली का बिल इत्यादि।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन की जमाबंदी
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • जातीय पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान तारबंदी योजना 2022 पंजीकरण प्रक्रिया  (Rajasthan Tarbandi Yojana 2022: Registration Process)

कृषि विभाग द्वारा दो प्रकार की आवेदन प्रक्रिया उपलब्ध करवाई गई है- ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन। आवेदक अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन जाकर आवेदन कर सकता है।

ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए पंजीकरण करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट http://www.agriculture.rajasthan.gov.in/content/agriculture/hi.html# पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।जहां पर Tarbandi Yojana Application Form PDF”  मौजूद होगी।
  • इस पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करने के पश्चात मांगी गई जानकारी जैसे कि किसान का नाम, पिता का नाम, पंचायत समिति, तहसील, जिला, मोबाइल नंबर, जाति, आधार कार्ड, जमीन का विवरण तथा बैंक का नाम भरना होगा।
  • कुछ जरूरी दस्तावेजों को साथ में अटैच करने के बाद नजदीकी कृषि विभाग में जाकर आवेदन पत्र को जमा करवाना होगा।
  • इस प्रकार ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

  • आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तारबंदी योजना एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात एप्लीकेशन में मांगी गई जानकारी जैसे कि नाम, पिता का नाम, पंचायत, समिति, तहसील, मोबाइल नंबर आदि भरने के बाद सबमिट बटनपर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते हीआवेदन पत्र ऑनलाइन जमा हो जाएगा।
  • इस प्रकार ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सरकार द्वारा गरीब किसानों की मदद करने हेतु शुरू की गई योजना किसानों की आवारा पशुओं द्वारा फसल की बर्बादी को रोकेगी। गरीब किसान बिना किसी डर के खेती कर पाएंगे जबकि पहले उन्हें आवारा पशुओं से फसल बर्बाद होने का डर लगा रहता था।

राजस्थान सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here