Punjab Silage Baler cum Wrapper Machine Subsidy scheme 2022 पंजाब सिलेज बेलर कम रैपर मशीनें सब्सिडी योजना 20212

0
925
Punjab Silage Baler cum Wrapper Machine Subsidy scheme 2021
Punjab Silage Baler cum Wrapper Machine Subsidy scheme 2021

पुराने तरीके से हरे चारे को जब तैयार किया जाता था, तब उसको एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए भारी मशक्कत उठानी पड़ती थी क्योंकि चारे के अंदर पानी भरा होने की वजह से चारे का बोझ बढ़ जाता था। इस समस्या के निवारण के लिए सिलेज बेलर कम रैपर मशीन को तैयार किया गया। यह मशीन हरे चारे की स्लेज को बैग और ट्यूब के रूप में परिवर्तित कर देती है। जिससे हरे चारे की व्यवस्था आसान हो जाती है।

सिलेज बेलर कम रैपर मशीन एक आधुनिक मशीन है, जो हरे चारे की गांठें बनाकर हरे चारे को व्यवस्थित करने के योग्य बनाती हैं। इस मशीन से चारे को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी आसान है और चारे की संभाल में भी आसानी रहती है।

इस मशीन को खरीदने के लिए किसानों को बहुत खर्चा करना पड़ता है। छोटे तथा सीमांत किसान ऐसी मशीनें खरीद नहीं पाते और उनका लाभ उठा नहीं पाते।

छोटे किसान भी ऐसे आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करता है, इसीलिए पंजाब सरकार ने सिलेज बेलर कम रैपर मशीन पर सब्सिडी प्रदान करने का फैसला लिया है। यह फैसला माननीय मंत्री राजेंद्र सिंह बाजवा जी द्वारा लिया गया है। यह योजना Punjab Dairy Board द्वारा चलाई जा रही है।

योजना के अनुसार इस मशीन को खरीदने की इच्छुक किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने तथा मशीन खरीदने हेतु सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना का फायदा छोटे किसानों को पहुंचाया जाएगा।

पंजाब सिलेज बेलर कम रैपर मशीनें सब्सिडी योजना 2022 का उद्देश्य (Punjab Silage Baler cum Wrapper Machine Subsidy Scheme 2022: Objectives)

डेयरी उद्योग तथा छोटे किसान आर्थिक तंगी की वजह से हरे चारे की स्टोरेज के लिए पुराने तरीके इस्तेमाल कर रहे थे। उन किसानों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाकर उन्हें नए तरीके से चारे की स्टोरेज उपलब्ध करवाना है राज्य सरकार का उपदेश है। खेती के दौरान जो चारा बच जाता है, उस चारे से इस मशीन द्वारा हरे चारे की स्लेज तैयार की जाती है।

राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए मापदंडों के हिसाब से कंपनियां नियुक्त की गई है, जहां से आवेदक सरकार की योजना के अनुसार मशीन खरीद सकते हैं।

  • मेसर्स उज्जवला हार्वेस्ट कारपोरेशन
  • गतिशील मशीनरी और उपकरण
  • मेसर्स बक्शीश इंडस्ट्रीज

पंजाब सिलेज बेलर कम रैपर मशीनें सब्सिडी योजना 2022 के लाभ (Punjab Silage Baler cum Wrapper Machine Subsidy Scheme 2022: Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत मशीन को खरीदने के इच्छुक किसानों को 40% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • किसानों को लगभग 5.6 लाख की सहायता प्रदान की जाएगी।
  • हरे चारे के उत्पादन में भी बढ़ावा होगा।
  • हरे चारे का इस्तेमाल डेयरी उद्योग में किया जाता है। हरे चारे के ज्यादा उत्पादन से डेयरी उद्योग को फायदा होगा।
  • दूध की पैदावार में बढ़ावा होगा।
  • छोटे दूध उत्पादक किसानों को इस योजना से बहुत लाभ होगा, वह भी इस योजना योजना के अंतर्गत मशीन खरीद पाएंगे।
  • हरे चारे की स्टोरेज एवं हरे चारे को बेचने में आसानी होगी।
  • गेहूं और धान के फसल का रकबा कम होगा।
  • गेहूं और धान के रकबे के कम होने से पानी की बचत भी होगी।
  • हरे चारे को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होगा।

पंजाब सिलेज बेलर कम रैपर मशीनें सब्सिडी योजना 2022 के अंतर्गत जारी किए गए दिशा निर्देश (Punjab Silage Baler cum Wrapper Machines Subsidy scheme 2022: Guidelines)

  • इस योजना का लाभ केवल पंजाब निवासियों को ही प्राप्त होगा, अन्य राज्यों के निवासी इस योजना के अंतर्गत कोई लाभ नहीं उठा सकते।
  • केवल किसान वर्ग तथा डेयरी उत्पादक ही इस योजना से के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य व्यवसाय से संबंधित पंजाब निवासी आवेदन नहीं कर सकते।
  • किसानों को अपने कृषि योग्य भूमि का विवरण देना अनिवार्य है।
  • डेयरी उत्पादकों को अपने उद्योग की डेयरी उद्योग की जानकारी देना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी का अपना बैंक खाता होना अनिवार्य है।

पंजाब सिलेज बेलर कम रैपर मशीनें सब्सिडी योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज (Punjab Silage Baler cum Wrapper Machines Subsidy scheme 2022: Required Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • किसान की कृषि योग्य भूमि का विवरण
  • डेरी उत्पादक के उद्योग की जानकारी
  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • बैंक खाता व विवरण

पंजाब सिलेज बेलर कम रैपर मशीनें सब्सिडी योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया (Punjab Silage Baler cum Wrapper Machines Subsidy scheme 2022: Registration Process)

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए लाभार्थी को दिए गए लिंक http://pddb.in/WriteReadData/23202072042720ApplicationForm.pdf पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन का पीडीएफ फॉर्म मिलेगा।
  • इस पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करने के पश्चात इसका प्रिंट आउट निकलवा कर इसमें मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के पश्चात इस प्रिंटआउट पर को जिला स्तर, राज्य स्तर के निर्धारित विभाग के विभागीय अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
  • जमा करवाने के पश्चात विभाग द्वारा एक सूची तैयार की जाएगी और इसी सूची के अनुसार लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

संपर्क (Contact Inforamtion)

लाभार्थियों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाया गया है, इस नंबर का इस्तेमाल करके लाभार्थी अपनी समस्या का निवारण पा सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबरः- 0172-5027285

राज्य सरकार द्वारा एक अत्याधुनिक मशीन खरीदने के लिए कृषकों को जो सब्सिडी प्रदान की जा रही है, इसका फायदा न केवल किसानों को बल्कि राज्य सरकार को भी होगा। दूध के उत्पादन में बढ़ावा होगा, हरे चारे की व्यवस्था होगी और इसका फायदा किसानों व राज्य सरकार को होगा।

पंजाब सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here