Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2022 पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2022

0
1261
Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2021
Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2021

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2022 (Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2022)

पंजाब सरकार ने राज्य के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की सेहत संबंधी समस्याओं को दूर करने हेतु अथवा उनको कैशलैस ट्रीटमेंट प्रदान करने के लिए सरबत सेहत बीमा योजना नामक एक योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले पंजाब निवासियों को सरकार की तरफ से स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्रदान किए जाएंगे।

सरबत सेहत बीमा योजना की शुरुआत पंजाब के मुख्यमंत्री श्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी द्वारा 20 अगस्त, 2019 में की गई थी। इस योजना के तहत पंजाब की 70% जनसंख्या जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह कर रही है। उनको बीमा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जो राशि सरकार द्वारा निवासियों को प्रदान की जाएगी, वह राशि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को उपलब्ध करवाई जाएगी ।

सरबत सेहत बीमा योजना 2020” के तहत पंजाब सरकार सेहत संबंधी लाभ अथवा बीमा राशि उपलब्ध करवाएगी, जो लोग गरीबी की वजह से अपना इलाज नहीं करवा पाते। उन लोगों को इस योजना के अंतर्गत इलाज के लिए सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2022 का उद्देश्य (Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2022: Objectives)

इस योजना का उद्देश्य है कि गरीब लोग अथवा उनके परिवार जो पैसे की तंगी के कारण बीमारी में अपना इलाज नहीं करवा पाते और इसी वजह से अपनी जान तक से हाथ धो बैठते हैं, उनको सेहत संबंधित कैशलेस ट्रीटमेंट उपलब्ध करवाना है। गरीब लोगों को भी अच्छी सेहत सेवाएं उपलब्ध करवाकर, उन्हें सेहतमंद जीवन जीने योग्य बनाना ही इस योजना का लक्ष्य है।

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2022 के लाभ (Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2022: Benefits)

  • इस योजना के तहतआवेदक का 500000 तक का बीमा कवर किया जाएगा।
  • लाभार्थियों को फ्री मेडिकलसहूलियत प्रदान की जाएगी।
  • शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • हर 1 वर्ष लाभार्थी के परिवार को 500000 का कैशलेस स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • पंजाब राज्य के 10 प्राइवेट हॉस्पिटल भी इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे।
  • लाभार्थी सरकारी अस्पतालों और पंजाब राज्य के केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
  • लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को क्रमवार8 श्रेणियों में बांटा गया है।
लाभार्थियों की श्रेणी लाभार्थियों की गिनती
स्मार्ट राशन कार्ड धारक 14.86 लाख
गरीब मजदूर / निर्माण श्रमिक 2.38 लाख
छोटे व्यापारी / सूक्ष्म उद्योगपति 0.46 लाख
जे-फॉर्म होल्डर किसान 4.94 लाख
एनएफएसए राशन कार्ड धारक 20.43 लाख

 

लघु और सीमांत किसान 2.76 लाख

 

मान्यता प्राप्त और पीला कार्ड पत्रकार 4700

 

गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले 43.18 लाख

 

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2022 के तहत जारी किए गए दिशा निर्देश (Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2022: Guidelines)

  • लाभार्थी को 30000 का शुल्क भर के रजिस्ट्रेशन करवानी होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत नामांकित लाभार्थी को राज्य सरकार की तरफ से आयुष्मान मित्र कार्ड प्रदान किया जाएगा।
  • इसी कार्ड का इस्तेमाल करके वह सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा सकता है; यदि उसके पास कार्ड नहीं होगातो उसको अस्पतालों की तरफ से सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाएंगी।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल पंजाब निवासी लाभ उठा सकते हैं अन्य राज्य के निवासी इस योजना से कोई लाभ नहीं उठा सकते।
  • आवेदक के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • केवल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को ही इस योजना से लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के बच्चे, बड़े सभी को लाभ पहुंचाया जाएगा। उनको मुफ्त में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज (Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2022: Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडेंटिटी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइलनंबर

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया (Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2022: Registration Process)

  • इस योजना के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नहीं बनाया गया है। उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाती है, जिसके आधारपर आयुष्मान मित्रकार्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिनके पास आयुष्मान मित्र कार्ड होता है, उन्हीं को सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों में सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।
  • सरकारी विभागों द्वारा अलग-अलग कैटेगरी से संबंधित लोगों का सर्वे किया जाता है उसी के अनुसार सूची तैयार की जाती है।

सेहत बीमा योजना के तहत बनाई जाने वाली सूची को चेक करना

  • सूची को चेक करने के लिए आवेदक को पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध करवाएगी आधिकारिक वेबसाइट shapunjab.in पर जाना होगा।
  • इसके उपरांतवेब पेज पर दो विकल्प दिखाई देंगे जिनमें आवेदक को आधार कार्ड नंबर / स्मार्ट राशन कार्ड नंबर / पैन नंबर / जनरलिस्ट आईडी नंबर / कंस्ट्रक्शन वर्कर आईडी नंबर को डालकर Search करना होगा या अपना नाम डालकर भी आवेदक सर्च कर सकता है।
  • इसके पश्चात show status” पर क्लिक करते ही आवेदक को सूची दिख जाएगी।
  • यदि आवेदक का नाम सूची में दर्ज होगा तो ही उसे इसका लाभ होगा।
  • आवेदक को आयुष्मान मित्र कार्ड उपलब्ध हो जाएगा जिसका उपयोग व सुविधाएं प्राप्त करने के लिए कर सकता है।
  • आयुष्मान मित्र कार्ड का इस्तेमाल आवेदक किसी भी सरकारी गैर सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु करवा कर सकता है।

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2022 सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों की लिस्ट (Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2022: Hospital List)

  • जिन अस्पतालों में इस योजना के तहत प्राप्त कर सकते हैं उन अस्पतालों का की सूची चेक करने के लिए आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक करनी होगी।
  • जिन अस्पतालों का नाम दर्ज होगा उन्हीं अस्पतालों में आवेदक अपना इलाज करवा सकते हैं।

संपर्क (Contact Information)

अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इसके समाधान के लिए एक ईमेल आईडी भी उपलब्ध करवाई है।

Email ID: www.info@shapunjab.in

पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब लोगों को अपनी बीमारियों के इलाज के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। उनका इलाज मुफ्त में हो जाया करेगा और वह बिना इलाज के आने वाली कठिनाइयों से बच पाएंगे।

पंजाब सरकारी योजना2022 सरकारी योजना List2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here