Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana 2022 पंजाब भाई कन्हैया सेहत सेवा योजना 2022

0
1341
Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana 2021
Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana 2021

पंजाब भाई कन्हैया सेहत सेवा योजना 2022 (Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana 2022)

पंजाब सरकार ने अपने राज्य के निवासियों के लिए रोजगार संबंधी, विद्यार्थियों के लिए शिक्षा संबंधी, किसानों के लिए उनकी समस्याओं के हल संबंधी आदि कई प्रकार की योजनाएं तैयार की है। इसी प्रकार इस वर्ष 2020 में एक और स्कीम की घोषणा की गई है। इस योजना का नाम है “पंजाब भाई कन्हैया सेहत सेवा स्कीम”। यह स्कीम पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जी की तरफ से घोषित की गई है। इस स्कीम के अंतर्गत पंजाब निवासियों को मुफ्त सेहत संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

घोषणा करते वक्त माननीय मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा जी द्वारा यह भी कहा गया कि जो भी पंजाब निवासी इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत होंगे। वह आसानी से अपने लिए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले तथा पिछड़े वर्ग से संबंधित पंजाब निवासियों को विशेष तौर पर मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाने की कोशिश की गई है।

पंजाब भाई कन्हैया सेहत सेवा योजना 2022 का उद्देश्य (Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana 2022: Objectives)

इस योजना को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य यही है कि जो लोग आर्थिक मंदी की वजह से अपनी बीमारी का इलाज नहीं करवा पाते, उन्हें मुफ्त में इलाज सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सके ताकि उन्हें बीमारी से जूझना ना पड़े।

पंजाब भाई कन्हैया सेहत सेवा योजना 2022 के लाभ (Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana 2022: Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत उम्मीदवार तथा आवेदक तथा उसके परिवार को मुफ्त में इलाज मुहैया करवाया जाएगा।
  • लगभग ₹2 लाख तक का इलाज फ्री में उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है।
  • इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों, गैर सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारी तथा सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों को और बैंक सहकारी बैंक के खाताधारकों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • कोई भी व्यक्ति जो इस योजना के तहत पंजीकरण करवाना चाहता है, उसको किसी भी प्रकार का मेडिकल टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त होने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्राप्त करते वक्त किसी भी प्रकार की रुकावट पेश नहीं आएगी।
  • जो भी आवेदक इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए हैं, उन सब को 6 महीने का स्वास्थ्य बीमा बिना प्रीमियम के उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • पंजीकृत आवेदकों को ई कार्ड प्रदान किए जाएंगे, जिनका इस्तेमाल कर के उम्मीदवार अपना तथा अपने परिवार का इलाज सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में करवा पाएंगे।

पंजाब भाई कन्हैया सेहत सेवा योजना 2022 के तहत जारी किए गए दिशा निर्देश (Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana 2022: Guidelines)

  • इस योजना का लाभ केवल पंजाब निवासियों को ही प्राप्त होगा, अन्य राज्य के निवासी इस योजना के अंतर्गत कोई लाभ प्राप्त नहीं कर सकते।
  • सरकारी तथा गैर सरकारी बैंकों में काम करने वाले कर्मचारी, सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों, सरकारी बैंक के खाताधारकों, सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया जाएगा।
  • पंजीकृत आवेदक को एक ई कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। आवेदक को इस रिकॉर्ड को संभाल के रखना आवश्यक है क्योंकि इसी कार्ड को दिखाकर अस्पतालों में मुफ्त सुविधाएं प्राप्त प्राप्त होंगी।
  • केवल कर्मचारी तथा अधिकारी कम्युनिटी को ही इस योजना के तहत लाभ मिलेगा।

पंजाब भाई कन्हैया सेहत सेवा योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज (Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana 2022: Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जातीय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की डीटेल्स
  • जॉब डिस्क्रिप्शन अपने काम की जानकारी
  • मोबाइल नंबर

पंजाब भाई कन्हैया सेहत सेवा योजना 2022 पंजीकरण प्रक्रिया (Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana 2022: Registration Process)

  • पंजीकरण करवाने के लिए आवेदक को पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई वेबसाइट https://bgssstrust.com/ पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात एक होम पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें योजना के अंतर्गत एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • आवेदक द्वारा इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के पश्चात “Submit” बटन दिखाई देगा।
  • सबमिट बटन को क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जाएगा।
  • आवेदक को एक रिक्वेस्ट आईडी उपलब्ध होगा। इस रिक्वेस्ट आईडी का इस्तेमाल आवेदक अपने एप्लीकेशन के स्टेटस को देखने के लिए कर सकता है।

एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना

एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने से आवेदक यह सुनिश्चित कर पाएगा कि उसकी एप्लीकेशन की स्थिति क्या है। उसको चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगेः-

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद रिक्वेस्ट आईडी का इस्तेमाल करके “Search” के बटन को क्लिक करना होगा।
  • सर्च बटन को क्लिक करते ही आवेदक को अपने आवेदन की स्थिति दिखाई देगी।

संपर्क

यदि किसी भी प्रकार की समस्या आ जाए, तो इसके निवारण के लिए एक टोल फ्री नंबर औरएक उपलब्ध करवाया गया है। जिसका इस्तेमाल करके लाभार्थी अपनी समस्या का निवारण तथा कोई भी जानकारी इस योजना के अंतर्गत प्राप्त कर सकता है।

  • टोल फ्री नंबरः- 18002335758

इसके अलावा एक डायरेक्ट लिंक भी है, जिसका इस्तेमाल करके आवेदक संपर्क के अन्य ऑप्शंस भी देख सकता है और इस्तेमाल कर सकता है।

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी मुफ्त सेवाएं उपलब्ध करवाने की यह जो योजना बनाई है इस योजना का लाभ प्राप्त करके गरीब लोग अपनी बीमारियों का इलाज आसानी से करवा पाएंगे, इसीलिए योजना की शर्त के मुताबिक पंजाब निवासियों को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहिए।

पंजाब सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here