Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

0
1558
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4 मई 2017 को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का शुभारंभ किया गया। यह एक पेंशन योजना है।वय वंदनायोजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अपने निवेश पर अच्छा ब्याज मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 60 साल या उससे अधिक वरिष्ठ नागरिक मासिक पेंशन का विकल्प चुनते हैं, तो उन्हें 10 वर्ष तक 8% का ब्याज मिलेगा। अगर वे वार्षिक विकल्प चुनते हैं, तो उन्हें 8.3% का ब्याज मिलेगा।

योजना का नाम प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना
लागु होने की तिथि 4 मई 2017
योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था में पेंशन प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना।
लाभार्थी 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के भारतीय वरिष्ठ नागरिक
योजना लांच करने वाली संस्था भारतीय जीवन बीमा निगम
आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/

 यह योजना भारत सरकार की है लेकिन LIC द्वारा चलाई जाती है। इस योजना के तहत निवेश की अंतिम सीमा साढ़े सात लाख ₹ था, जो अब बढाकर 15 लाख ₹ कर दिया गया है। इस योजना के तहत निवेश की अंतिम अवधि पहले 3 मार्च 2018 थी, जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2020 तक तथा पुनः इस अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है। इस योजना के तहत न्यूनतम 12000₹ प्रति वर्ष पेंशन के लिए 156658₹ का निवेश तथा 1000₹ न्यूनतम प्रति माह पेंशन के लिए 162162₹ का निवेश करना होगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2022 का उद्देश्य | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: Objectives

इस योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है। यह पेंशन उनको उनके द्वारा किये गए निवेश पर ब्याज देकर प्रदान किया जायेगा। इस योजना से वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे।

इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 15 लाखतक कर सकते हैं। इस अधिकतम निवेश की सीमा को अब प्रति परिवार से बदलकर प्रति वरिष्ठ नागरिक करदी गई है। यानि अगर एक परिवार में पति एवं पत्नी दो लोग वरिष्ठ नागरिक हैं, तो दोनों 15-15 लाख ₹ निवेश कर सकते हैं और निवेश के बोनस का लाभ भी उठा सकते हैं। इस योजना के तहत पेंशनर को यह अधिकार है कि ब्याज की राशि वो पेंशन के रूप में ले सकता है। प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना के तहत 1000₹ से लेकर 10,000 ₹ तक पेंशन मिल सकती है।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022: New update

यह योजना 10 वर्षो के लिए है इस योजना के तहत 31 मार्च 2021 तक बेचीं गई पालिसी पर 7.6% प्रति वर्ष की दर से सुनिश्चित भुगतान किया जायेगा। । इस योजना के तहत खरीदी के समय पेंशनर मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक पेशन का चयन कर सकता है। महीने में अधिकतम 9250₹ पेंशन ले सकते है। हर तिमाही पर 27750₹, छमाही पर 55500₹ और हर साल 111000₹ प्राप्त कर सकते हैं।

यदि कोई वरिष्ठ नागरिक योजना अवधि के बीच में ही छोड़ देता है या निकल जाता है, तो मैच्युरिटी पूरा होने के पहले भी आपना रकम निकालने का विकल्प है। अगर पेंशनर को गम्भीर बीमारी हो जाये है और इलाज़ करवाने के लिए पैसों की जरुरत हो तो जमा किये गए ₹ का 98% वापस मिल जाता है। इस योजना के तहत रकम जमा करने के तीन साल बाद आप लोन भी ले सकते हैं। आपके द्वारा जमा की गयी राशि का 75% आप लोन ले सकते हैं। लोन की राशि पर ब्याज तिमाही लगता है। जबतक आप लोन नहीं चूका देते, तबतक आपको प्रति छः माह पर ब्याज देना होगा। ब्याज की रकम आपके पेंशन से काटा जायेगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की ब्याज दर | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022: Interest Rate

पेंशन विकल्प तय ब्याज दर
मासिक 7.4%
तिमाही 7.45%
छमाही 7.52%
वार्षिक 7.60%

 

पेंशन विकल्प :

मासिक, तिमाही, छमाही तथा वार्षिक आधार पर पेंशन लेने का विकल्प है। आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। पेंशन भुगतान NEFT द्वारा या आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ

  • 10 वर्ष पॉलिसी टर्म तक पेंशनर के जिन्दा रहने पर के धनराशि के साथसाथ पेंशन भी मिलता रहेगा।
  • पॉलिसी टर्म के 10 वर्ष के अधीन पेंशनर की मृत्यु हो जाने पर जमा धनराशि उसके नॉमिनी को वापस मिल जायेगी।
  • अगर पेंशनर आत्महत्या कर लेता है, तो जमा राशि वापस कर दी जायेगी।

प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना का सरेंडर वैल्यू :

यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश योजना को छोड़ना चाहता है, तो इस स्थिति में जमा किये गए रकम का 98% राशि लौटा दी जायेगी। इसके अलावे यदि आप पॉलिसी के टर्म एवं कंडीशन से संतुष्ट नहीं है, तो इस स्थिति में यदि अपने पॉलिसी ऑफलाइन खरीदी हैं, तो 15 दिनों के अंदर और अगर ऑनलाइन पॉलिसी खरीदी गई है, तो 30 दिनों के अंदर पॉलिसी वापस कर सकते हैं। इसके तहत पूरी राशि लौटा दी जायेगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की मुख्य बातें

  • इस योजना के तहत पेंशनर का उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिये। अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है।
  • पॉलिसी का टर्म 10 साल का होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 15 लाख ₹ का निवेश कर सकते हैं।
  • यह योजना देश के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करती है।
  • इस योजना के तहत GST नहीं लगती।

प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना के लिए दस्तावेज (पात्रता) :

  • आवेदक भारत का नागरिक होने चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: Online Registration

  • सर्वप्रथम आपको LIC के आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होमपेज दिखेगा।
  • इस पर आपको रेजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। जिसपर मांगी गई सभी जानकारी जैसे- नाम, पता, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर आदि डालकर सभी दस्तावेजो को अपलोड करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेग।

प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना का ऑनलाइन आवेदन :

  • आवेदक को सर्वप्रथम निकटतम LIC शाखा पर जाना होगा। वहाँ पर स्थित अधिकारी को अपना सभी सम्बंधित जानकारी और दस्तावेज सौंप देंगे।
  • एलआईसी एजेंट इस योजना के तहत आपका आवेदन कर देंगे।
  • आवेदन के सत्यापन के बाद एलआईसी एजेंट इस योजना के तहत आपकी पॉलिसी शुरू कर देगा।
सरकारी योजना List प्रधानमंत्री सरकारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here