प्रधानमंत्री उजाला योजना 2022 | Pradhan Mantri Ujala Yojana 2022 | Ujala Scheme 2022

0
971
PM Ujala Yojana 2021
PM Ujala Yojana 2021

प्रधानमंत्री उजाला योजना 2022 (Pradhan Mantri Ujala Yojana 2022)

एलईडी बल्ब आने से पहले पूरे भारत में रेगुलर बल्ब अर्थात फ्लोरोसेंट बल्ब का उपयोग किया जाता था। फ्लोरोसेंट बल्ब, एलईडी बल्ब की तुलना में ज्यादा ऊर्जा का इस्तेमाल करते थे। जिस वजह से बिजली का बिल भी बढ़ता है और बल्ब को चलाने के लिए ज्यादा बिजली की आवश्यकता भी पड़ती है। इसीलिए भारत सरकार ने समस्त भारत में एलईडी बल्ब पहुंचाने की कोशिश की। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उजाला योजनाकी शुरुआत की। जिसके तहत बहुत ही कम कीमत में सभी लोगों को एलइडी बल्ब उपलब्ध करवाए जाएंगे।

UJALA का फुल फॉर्म Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All अर्थात सस्ते एलईडी बल्ब सभी के लिए। UJALA योजना 1 मई, 2015 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित की गई। उजाला योजना की स्बाखत लैंप योजना के स्थान पर ही स्थापित की गई। यह योजना भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) की तरफ से तैयार की गई संयुक्त पहल है, जो केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय और विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत काम करती है।

UJALA योजना का कार्यान्वयन निवेश और जोखिम कारकों को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सफलता पूर्वक किया गया था। योजना को ईईएसएल और डीआईएससीओएम के योगदान से समस्त भारत में लागू किया गया। उजाला योजना के तहत देश के 125 शहरों में एक साल के अंदर 8 करोड़ से भी ज्यादा एलईडी बल्ब बांटे गए। 1 साल की अवधि में 8 करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण का लक्ष्य हासिल करने के फलस्वरूप 2.84 करोड़ की दैनिक बचत संभव हो पाई है। यह इसी योजना का कमाल है।यूनिट के लिहाज से बिजली की बचत करने के अलावा कार्बन-डाइऑक्साइड के दैनिक उत्सर्जन में 23,000 टन की कमी भी उजाला योजना के कारण संभव हो पाई है।

प्रधानमंत्री उजाला योजना 2022 के उद्देश्य (Pradhan Mantri Ujala Yojana 2022: Objectives)

UJALA योजना एलईडी आधारित घरेलू कुशल प्रकाश कार्यक्रम (DELP) के रूप नहीं तैयार की गई है। योजना का उद्देश्य ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ाना,बिजली की कम खपत, ज्यादा बचत, प्रकाश व्यवस्था में बढ़ोतरी करना तथा इस योजना को दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम बनाते हुए सभी ग्राहकों को सब्सिडी पर एलईडी बल्ब वितरित करवाना है।

UJALA योजना के अनुसार, बिजली वितरण कंपनी द्वारा प्रत्येक ग्रिड से जुड़े ग्राहक को सब्सिडी वाले दरों पर एलईडी बल्ब वितरित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री उजाला योजना 2022 के लाभ (PM Ujala Yojana 2022: Benefits)

  • इस योजना के तहत देश में हर साल 9 करोड़ बल्ब वितरित किए जाएंगे।
  • उजाला योजना के तहत एलईडी बल्ब 75 रूपए – 95 रूपये के मूल्य पर खरीदा जा सकता है। एलईडी बल्ब का दाम इसके बाजार मूल्य का एक तिहाई कम है।
  • हर एक राज्य के टैक्स के हिसाब से उजाला एलइडी बल्ब की कीमत में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है, परंतु यह फिर भी मार्केट में मिलने वाले एलईडी बल्ब की तुलना में कम ही होगा।
  • बेहतर गुणवत्ता वाले इन बल्बों पर तीन साल की मुफ्त प्रतिस्थापन (फ्री रिप्लेसमेंट ) वारंटी भी दी जाती है। अर्थात यदि तकनीकी दोष के कारण एलईडी बल्ब काम करना बंद कर दें, तो ईईएसएल तीन वर्ष की अवधि के लिएफ्री में प्रतिस्थापन प्रदान करता है।
  • उजाला योजना अंतर्गत मिलने वाले एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से बिजली की बचत होगी।
  • इस योजना में जोएलइडी बल्ब बाँटें जाते हैं, उसमे अन्य बल्ब की तुलना में 10 गुना ज्यादा रोशनी होती है।
  • एलइडी बल्ब बिजली की कम खपत में 100 वाट के बल्ब के बराबर प्रकाश देता है।
  • इस योजना के अनुसार प्रत्येक वर्ष उपभोक्ताओं को 5500 रुपए की बचत करने में मदद मिलेगी।
  • उजाला योजना में मिलने वाले एलईडी बल्ब ना केवल उपभोक्ताओं को बिजली बिल कम रखने में मदद करेंगे, बल्कि देश में ऊर्जा संरक्षण में भी योगदान करेंगे।
  • एलईडी बल्बों के प्रयोग से पर्यावरण की भी सुरक्षा मिलेगी।
  • इस योजना के तहत मिलने वाले एलईडी बल्ब रेगुलर बल्ब की तुलना में लोड, उपभोक्ता बिल, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी और बिजली बचाने में अत्यधिक सकुशल हैं।
  • उजाला योजना के अंतर्गत होने वाली बचत 365 दिनों तक 20 लाख से भी ज्यादा घरों को रोशन करने में सक्षम है।
  • एलईडी बल्ब तापदीप्त प्रकाश व्यवस्था की तुलना में 75% कम ऊर्जा का उपयोग करते हैं, यानी के बिजली के कम यूनिट इस्तेमाल होंगे।Pradhan Mantri Ujala Yojana BiharRemove term: PM Ujala Scheme 2021 PM Ujala Scheme 2021Remove term: Pradhan Mantri Ujala Yojana 2021

प्रधानमंत्री उजाला योजना 2022 के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश (Pradhan Mantri Ujala Yojana 2022: Guidelines)

  • योजना के तहत एलईडी बल्ब खरीदते समयनवीनतम बिजली बिल की कॉपी जमा करवाना आवश्यक है।
  • यदि कोई बीपीएल कार्ड धारक एलईडी बल्ब खरीदना चाहता हो, तो उसे बीपीएल कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी। बीपीएल कार्ड दिखाकर ही गए उजाला एलइडी बल्ब सस्ती कीमत पर एलईडी बल्ब खरीद पाएंगे।
  • केवल भारत के स्थाई नागरिक ही उजाला योजना के लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • उजाला योजना के तहत एलईडी बल्ब कम कीमत पर खरीदने के लिए आवासीय प्रमाण पत्र की कॉपी जमा करवाना भी आवश्यक होता है।

प्रधानमंत्री उजाला योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Pradhan Mantri Ujala Yojana 2022: Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • नवीनतम बिजली बिल की फोटो कॉपी
  • आईडी प्रूफ की एक प्रति
  • आवासीय प्रमाण की एक प्रति
  • ऑन-बिल वित्तपोषण के मामले में नकद अग्रिमदेना होता है
Pradhan Mantri Ujala Yojana
Pradhan Mantri Ujala Yojana

प्रधानमंत्री उजाला योजना 2022 का लाभ लेने के लिए संपर्क (PM Ujala Yojana 2022: Contact Information)

  • उजाला योजना के तहत लाभ लेने के लिए शहरों या गांव में कुछ स्थान स्थापित किए गए हैं। जहां पर उजाला योजना के अंतर्गत एलईडी बल्ब बांटे जाते हैं। उन स्थानों पर स्थापित काउंटरों के माध्यम से ही एलईडी बल्ब खरीदे जा सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं के लिए पत्र पोस्टर और विज्ञापनों के माध्यम से काउंटरों के स्थान के बारे में उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है।
  • इन काउंटरों पर जाकर उपभोक्ता अपने दस्तावेज़ दिखाकर एलईडी बल्ब खरीद सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं।
  • अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट भी उपलभ्द कराई गयी है, http://www.ujala.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

एलईडी की उच्च लागत को कम करने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था, इस योजना के शुरू होने से बिजली के बिल में 50% तक की बचत हो पाई है और कई ग्रामीण क्षेत्र जो बिजली से वंचित थे, वहां तक बिजली पहुंचाने में भारत सरकार सक्षम हो पाई है।

सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here