Online DTC Bus Pass 2023: दिल्ली डीटीसी बस पास ऑनलाइन

0
4720
Online DTC Bus Pass
Online DTC Bus Pass

दिल्ली में रोज़ाना बस में सफर करने वाले लोगों को बस पास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। जैसे कि स्कूल जाने वाले विद्यार्थी, कॉलेज आने-जाने वाले छात्र छात्राएं या वह लोग जो रोज बसों में सफर करते हैं। उन सबको बस पास की सुविधा प्रदान की जाती है। बस पास की मदद से वह अपनी मंजिल पर रोज के भाड़े से मुक्त होकर मंजिल पर पहुंच पाते हैं और उन्हें रोज़ के बसों के किराए से मुक्ति मिल जाती है या आम लोगों के मुकाबले बहुत कम किराया देना होता है।

पहले बस पास प्राप्त करने के लिए बस स्टैंड या फिर निर्धारित किए विभागीय कार्यालय में जाकर आवेदन करना पड़ता था। इस प्रक्रिया में बहुत ज़्यादा समय लग जाता था, परंतु अब ऑनलाइन बस पास फैसिलिटी उपलब्ध करवा दी गई है। जहां से हर व्यक्ति बड़ी आसानी से बस पास के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकता है आनलाइन बस फैसिलिटी की शुरुआत 1 जुलाई, 2007 को की गई।

ऑनलाइन बस फैसिलिटी के माध्यम से घर बैठे ही बस पास के लिए आवेदन कर पाएंगे और बस पास प्राप्त कर पाएंगे। ऑनलाइन बस पास फैसिलिटी के कारण राज्य निवासियों का बहुत सारा समय बच जाएगा।

दिल्ली डीटीसी बस पास ऑनलाइन के फायदे (Online DTC Bus Pass: Benefits)

  • ऑनलाइन बस फैसिलिटी के माध्यम से आवेदन आसानी से बस पास के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • आवेदकों को कंप्यूटराइज्ड बस पास एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध करवाया जाएगा, जिन्हें वह बड़ी आसानी से व बिना किसी मुश्किल के भर पाएंगे।
  • बस पास मिल जाने से आवेदक पूरी दिल्ली में बस में सफर कर पाएंगे।
  • जिन भी व्यक्तियों के पास बस पास होगा उन व्यक्तियों का बस का किराया दूसरों के मुकाबले कम होगा।
  • कुछ वर्गों से संबंधित व्यक्तियों को बस पास के माध्यम से फ्री बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी अर्थात कुछ वर्गों से संबंधित व्यक्ति जिनके पास बस पास होगा, वह बिना कोई किराया दिए बस में सफर कर पाएंगे।
  • रोज़ाना के खर्चे कम हो जाएंगे क्योंकि रोज़ बसों में सफर करने वाले लोगों का किराया कम हो जाएगा। जिससे उन्हें कुछ हद तक बचत होगी।
  • ऑनलाइन बस फैसिलिटी के लिए आवेदन करते वक्त उन्हें किसी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, वह अपने घर पर बैठे हुए ही आवेदन कर पाएंगे।

दिल्ली डीटीसी बस पास ऑनलाइन के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश (Online DTC Bus Pass: Guidelines)

  • ऑनलाइन बस पास के लिए केवल दिल्ली में रहने वाले निवासी ही आवेदन कर पाएंगे।
  • आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • यदि कोई डिसएबल व्यक्ति आवेदन कर रहा है, तो उसे उस से जुड़े हुए दस्तावेज जमा करवाने होंगे। विकलांगता से संबंधित दस्तावेजों की कॉपी जमा करवानी होगी।
  • मूल निवासी पहचान पत्र की कॉपी जमा करवाना भी आवश्यक है, तभी वह ऑनलाइन बस पास के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • किसी प्रकार की फोटोग्राफ्स की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि ऑनलाइन बस पास के लिए वेब कैमरे के ज़रिए कंप्यूटराइज फोटो ली जाएगी।
  • आईडी कार्ड बनाने के लिए ₹15 का खर्च आएगा।
  • बस पास बनवाने के लिए अलग-अलग वर्गों को अलग-अलग खर्च आएगा।
  • विद्यार्थियों, फ्रीडम फाइटर्स और विकलांग व्यक्तियों के बस पास की वैलिडिटी 1 साल की होती है। उसके बाद दोबारा रिन्यू करवाना पड़ता है।
  • बस पास की वैलिडिटी अनलिमिटेड होती है यानी कि राज्य के अंदर ही कभी भी कहीं भी सफर के लिए बस में सफर किया जा सकता है, कहीं भी जाने के लिए बस में सफर किया जा सकता है।

दिल्ली डीटीसी बस पास ऑनलाइन के प्रकार और उस पर आने वाले खर्चे का विवरण (Online DTC Bus Pass: DTC Pass Rate)

बस पास के प्रकार बस पास बनवाने के लिए आने वाला खर्च
                     स्टूडेंट के लिए बस पास

·         महीने के लिए

·         All route passes

·         All route special passes

 

·         ₹100 Non AC

·         ₹100 Non AC

·         ₹150 Non AC

·         General all route passes

·         G.L.S

·         ₹800 Non AC

·         ₹1000 AC

·         मीडिया के लिए सारे रूट के पास ·         ₹100 Non AC

·         ₹200 AC

·         सीनियर सिटीजन के लिए जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है ·         ₹250 Non AC

·         ₹350 AC

                         फ्री बस पास

·         विकलांग व्यक्ति

·         आर्मी में काम करने वाले तथा फ्रीडम फाइटर्स उनके साथ उनके एक अटेंडेंट को भी फ्री बस पास का सुविधा प्राप्त होती है

·         स्पोर्ट्समैन (इंटरनेशनल)

·         नेशनल अवॉर्ड विनर

·         शहीद हो चुके जवानों की विधाएं और उनके परिवार के सदस्य

·         एमएलए, एमपी और उनका एक सहायक

 

इन सब वर्गों के लिए बस पास की सुविधा मुफ्त उपलब्ध करवाई गई है, यानी कि बस पास बनवाने के लिए किसी भी प्रकार की कीमत अदा नहीं करनी पड़ती। फ्री में बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

आवश्यक दस्तावेज

विद्यार्थियों के लिए ·         आधार कार्ड

·         राशन कार्ड

·         स्कूल या कॉलेज के द्वारा सत्यापित किए हुए सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करवानी होती है।

·         यदि वह बीपीएल वर्ग से संबंधित है, तो उन्हें बीपीएल कार्ड की कॉपी भी जमा करवानी होती है।

सीनियर सिटीजन ·         आधार कार्ड

·         वोटर आईडी या राशन कार्ड

·         एज प्रूफ

·         सत्यापित रेजिडेंस प्रूफ

विकलांग व्यक्ति ·         आधार कार्ड

·         वोटर आईडी, राशन कार्ड

·         विकलांगता के लिए जारी किया गया मेडिकल सर्टिफिकेट

·         एसडीएम द्वारा जारी किया गया आई कार्ड

शहीदों की विधवाओं ·         शहीद जवान का सर्टिफिकेट

·         राशन कार्ड

·         आधार कार्ड

·         पेंशन बुक की कॉपी

फ्रीडम फाइटर्स ·         आधार कार्ड

·         राशन कार्ड

·         बैंक द्वारा जारी किए गए पासबुक की कॉपी

·         फ्रीडम फाइटर्स या आर्मी या उससे जुड़ा हुआ कोई भी दस्तावेज़

स्पोर्ट्समैन (इंटरनेशनल) ·         जिस भी कंट्री से स्पोर्ट्समैन आया है उनके द्वारा जारी किया गया दस्तावेज़

·         भारतीय सरकार द्वारा जारी किया गया दस्तावेज़

·         इंटरनेशनल गेम से संबंधित दस्तावेज़

·         राशन कार्ड

अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति ·         आधार कार्ड

·         राशन कार्ड

·         पुरस्कार से संबंधित दस्तावेज़

प्रेस पास ·         आधार कार्ड

·         राशन कार्ड

·         PIB / PIP के द्वारा जारी किया गया कार्ड

 

दिल्ली डीटीसी बस पास ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online DTC Bus Pass: Registration Process)

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://www.dtc.nic.in/content/get-dtc-pass पर जाना होगा।
  • इसके बाद वहां पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा
  • इसके बाद 3 दिनों के अंदर अंदर बस पास बन जाएगा।
  • इसका नोटिफिकेशन आवेदक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन जाकर वे बस पास की रसीद तथा बस पास फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

बस पास सर्विस मिल जाने से जो राज्य निवासी रोज़ बसों का सफर करते हैं, उन्हें आने जाने में आसानी हो जाएगी। किराए में आने वाला खर्च में कमी हो जाएगी और इसका फायदा लोगों को अवश्य होगा। रोज़ाना सफर करने वालों लोगों को अवश्य फायदा होगा, उन्हें रोज़ रोज़ बसों के किराए की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

दिल्ली सरकारी योजना सरकारी योजना List प्रधानमंत्री सरकारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here