MGNREGA Yojana 2023: मनरेगा जॉब कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी, Registration

    2
    3381
    MGNREGA Job Card Online Application 2023
    MGNREGA Job Card Online Application

    मनरेगा योजना पीवी नरसिम्हा राव की सरकार द्वारा सन् 1991 में ध्यान में लाई गई थी। इसके बाद इस योजना को दोनों पार्लियामेंट से मंजूरी  मिलने के उपरांत भारत के सभी जिलों में आरंभ कर दी गई थी कर दिया गया था। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के लिए बहुत सारे रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जाते हैं।

    महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 MGNREGA) के तहत देश के गरीब परिवारों को नौकरी कार्ड प्रदान किए जाते हैं, जिनमें जॉब कार्ड धारक या NREGA लाभार्थी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सभी जानकारी शामिल होती है और उसी के आधार पर उन्हें नरेगा काम दिया जाता है। हर 1 साल लाभार्थियों के लिए एक नया नरेगा कार्ड तैयार किया जाता है तथा अपडेट किया जाता है।

    विषयसूची

    मनरेगा योजना का उद्देश्य | MGNREGA Yojana: Objectives

    मनरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को हर वर्ष न्यूनतम 100 दिन की गारंटी रहित कुशल रोजगार प्रदान किया जाता है ताकि उन्हें निरंतर काम मिलता रहे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

    MGNREGA Yojana 2021
    MGNREGA Yojana 2023

    MGNREGA Job Card List

    महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 MGNREGA) के तहत देश के गरीब परिवारों को जो नौकरी कार्ड प्रदान किए जाते हैं, उसकी लिस्ट भारत के ग्रामीण विभाग सरकार के मंत्रालय द्वारा जारी की जाती है और यह लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाती है।

    MGNREGA Job card registration 2021
    MGNREGA Job card registration 2023

    मनरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध होने के वजह से अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं तथा लिस्ट में अपना नाम भी देख सकते हैं,  यदि उनका नाम लिस्ट में ना दिखे तो वह दोबारा से जॉब कार्ड के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं और यह सारी सुविधाएं ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाई गई है।

    राज्य वार नाम Job Card Details
    अंडमान और निकोबार Click Here to check Job Card List
    आंध्र प्रदेश Click Here to check Job Card List
    अरुणाचल प्रदेश Click Here to check Job Card List
    असम Click Here to check Job Card List
    बिहार Click Here to check Job Card List
    चंडीगढ़ Click Here to check Job Card List
    छत्तीसगढ़ Click Here to check Job Card List
    दादरा और नगर हवेली Click Here to check Job Card List
    दमन और दीव Click Here to check Job Card List
    गोवा Click Here to check Job Card List
    गुजरात Click Here to check Job Card List
    हरियाणा Click Here to check Job Card List
    हिमाचल प्रदेश Click Here to check Job Card List
    जम्मू और कश्मीर Click Here to check Job Card List
    झारखंड Click Here to check Job Card List
    कर्नाटक Click Here to check Job Card List
    केरल Click Here to check Job Card List
    लक्षद्वीप Click Here to check Job Card List
    मध्य प्रदेश Click Here to check Job Card List
    महाराष्ट्र Click Here to check Job Card List
    मणिपुर Click Here to check Job Card List
    मेघालय Click Here to check Job Card List
    मिज़ोरम Click Here to check Job Card List
    नागालैंड Click Here to check Job Card List
    ओडिशा Click Here to check Job Card List
    पुदुच्चेरी Click Here to check Job Card List
    पंजाब Click Here to check Job Card List
    राजस्थान Click Here to check Job Card List
    सिक्किम Click Here to check Job Card List
    तमिलनाडु Click Here to check Job Card List
    त्रिपुरा Click Here to check Job Card List
    उत्तर प्रदेश Click Here to check Job Card List
    उत्तराखंड Click Here to check Job Card List
    पश्चिम बंगाल Click Here to check Job Card List

    मनरेगा के अंतर्गत वेतन | MGNREGA Yojana: Payment

    केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के अंतर्गत अकुशल श्रमिकों को प्रदान किए जाने वाले वेतन में लॉकडाउन के चलते वृद्धि की गई है। पहले नरेगा के अंतर्गत ₹209 प्रतिवर्ष वेतन  दिया जाता था, जो अब बढ़ाकर ₹303.40 कर दिया गया है। कोविड-19 की वैश्विक महामारी को देखते हुए नरेगा के अंतर्गत नौकरियों को बढ़ाए जाने पर सरकार द्वारा  जोर दिया जा रहा है  ताकि श्रमिकों को निरंतर काम मिलता रहे और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

    MGNREGA Payment format 2021
    MGNREGA Payment format 2023

    MGNREGA Job Card के तहत मिलने वाला काम 

    महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (MGNREGA) योजना अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और विधवाओं के सबसे कमजोर परिवारों को स्थिर आय सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय  द्वारा देश सभी राज्यों को मनरेगा मजदूरों को खाद के गड्ढे खोदना, आम के पेड़ लगाना या कृषि क्षेत्रों में मरम्मत कार्य, कुओं की खुदाई और मरम्मत जैसे कार्य उपलब्ध कराए जाते हैं।

    मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य

    • गौशालानिर्माण कार्य
    • वृक्षारोपणकार्य
    • आवासनिर्माण कार्य
    • मार्गनिर्माण कार्य
    • चकबंध कार्य
    • सिंचाईकार्य

    मनरेगा योजना पेमेंट प्रक्रिया | MGNREGA Yojana Payment Process

    सभी अकुशल श्रमिकों को नरेगा के अंतर्गत काम प्रदान किया जाता है और उस काम के लिए उन्हें  जो पेमेंट  दी जाती है वह पेमेंट डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। इसलिए योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता होना अनिवार्य है और यदि लाभार्थी का अकाउंट नहीं है, तो वह मनरेगा जॉब कार्ड को दिखा कर  बड़ी आसानी से अपना अकाउंट खुलवा सकता है। ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा की पेमेंट कैश के माध्यम से भी की जाती है;परंतु कैश के माध्यम से केवल उन्हीं इलाकों में पेमेंट की जाती है, जहां पर बैंक या पोस्ट ऑफिस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। कैश के माध्यम से मनरेगा पेमेंट लेने के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेना अति आवश्यक है।

    मनरेगा योजना के लिए पात्रता | MGNREGA Yojana Eligibility Criteria

    • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
    • इस योजना के तहत आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
    • आवेदक को आधार कार्ड और राशन कार्ड की कॉपी जमा करवाना अनिवार्य है।

    आवश्यक दस्तावेज | MGNREGA Yojana: Required Documents

    • राशन कार्ड
    • आधार कार्ड
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
    • मोबाइल नंबर
    • निवास प्रमाण पत्र
    • आयु प्रमाण पत्र
    • आय प्रमाण पत्र

    मनरेगा जॉब कार्ड के आवेदन | MGNREGA Job Card Online Application

    • आवेदक को मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
    • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा।
    • इस होम पेज पर Gram Panchayat का सेक्शन दिखाई देगा, इस सेक्शन में से Data Entry के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    MGNREGA Job card application 2021
    MGNREGA Job card application 2023
    • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा, इस पेज पर आवेदक को अपनी स्टेट को चुनना होगा।
    • स्टेट चुनने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा।
    • इसके बाद लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में Financial Year, District, Block, Panchayat, User ID, Password,कैप्चा कोड आदि को चुनना होगा।
    • इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
    • लॉगिन करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा, इस पेज पर Registration & Job Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • क्लिक करने के बाद BPL Data के विकल्प पर क्लिक करना होगा, विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल जायेगा।
    • इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे गांव, परिवार के मुखिया का नाम, मकान संख्या, वर्ग, पंजीकरण की तारीक, आवेदक का नाम, आयु आदि भरनी होगी।
    • सभी जानकारी भरने के बाद save के बटन पर क्लिक करना होगा| सेव करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा और फिर आवेदक को अपनी फोटो अपलोड करनी होगी।
    • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    Geo मनरेगा देखने की प्रक्रिया | GEO MGNREGA Checking Process

    • सर्वप्रथम Link पर क्लिक करना होगा।
    • एक नया पेज खुल जाएगा।
    MGNREGA Geo check
    MGNREGA Geo check
    • इस पेज पर स्टेज, फाइनेंशियल ईयर, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पंचायत, कैटेगरी का चयन करना होगा।
    • इन कैटिगरीज का चयन करने के बाद संबंधित जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।

    FTO Generate करने की प्रक्रिया | MGNREGA FTO Generate Process

    • मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • होम पेज पर Status Of FTO Entry के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके पश्चात आपके सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी, इस सूची में से अपने राज्य के अंतर्गत दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें पूछी गई जानकारी जैसे की यूजर आईडी, पासवर्ड तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
    • लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद  FTO Generate के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे, एफ टी ओ जनरेट हो जाएगा।
    MGNREGA FTO Generator
    MGNREGA FTO Generator

    पेमेंट परफॉर्मेंस डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया | MGNREGA Payment Performance Dashboard Checking Process

    MGNREGA Payment format 2021
    MGNREGA Payment format 2022
    • एक नया पेज खुल जाएगा, इसमें मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
    • इसके पश्चात लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
    • लॉगिन के बटन पर क्लिक करते ही पेमेंट परफॉर्मेंस डैशबोर्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।
    • इसके बाद सेव फोटो में क्लिक करके इसे सेव कर लेंगे; इसके बाद जब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करके ले सकते है|

    मनरेगा जॉब कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया | MGNREGA Job Card: Downloading Process

    • सर्वप्रथम मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
    • सर्च बॉक्स में मनरेगा सर्विसेज मोबाइल ऐप एंटर कर कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
    • मनरेगा मोबाइल ऐप खुल जाएगा।
    MGNREGA APP Download 2021
    MGNREGA APP Download 2022
    • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
    • नरेगा मोबाइल ऐप फोन में डाउनलोड हो जाएगी।

    ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया | MGNREGA Yojana: Grievance check

    MGNREGA grievance check
    MGNREGA grievance check
    • होम पेज पर पब्लिक ग्रीवेंस के सेक्शन में लॉज ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें अपने राज्य का चयन करना होगा।
    • इसके पश्चात एक नया पेज खुल कर आएगा, जिसमें पूछी गई जानकारी जैसे कि जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, गांव का नाम, कंप्लेंट की जानकारी आदि भरना होगा।
    • सभी जानकारी भरने के पश्चात सेव के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • अब एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा, जिससे अपने कंप्लेंट का स्टेटस चेक किया जा सकता है।

    MGNREGA Complaint Status

    • सबसे पहले मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    MGNREGA complaint check
    MGNREGA complaint check
    • होम पेज पर गिरी व्यास के सेक्शन में चेक रेडर्ससाल ऑफ ग्रीवेंस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें उम्मीदवार को अपनी कंप्लेंट आईडी भरनी होगी और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उम्मी।
    • इसके बाद कंप्लेंट डिटेल कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।

    FTO ट्रैक करने की प्रक्रिया | FTO Tracker Process

    MGNREGA FTO Track
    MGNREGA FTO Track
    • अब सामने एक नया पेज खुल जाएगा, इस पेज पर FTO रेफरेंस नंबर या ट्रांजैक्शन नंबर भरकर सर्च कर सकते हैं।
    • इस प्रकार FTO स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।

    मनरेगा योजना भुगतान प्रक्रियाMGNREGA Yojana: Payment Process

    मनरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत भुगतान कार्ड धारक के बैंक खाते में किया जाता है। यह भुगतान उसी बैंक खाते में किया जाएगा जो जॉब कार्ड में दिया गया होगा। यदि मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले व्यक्ति का बैंक अकाउंट नहीं है तो उसे अपना बैंक अकाउंट खुलवाना अनिवार्य होगा। कभी-कभी भुगतान कैश में भी किया जाता है, कैश भुगतान केवल उसी स्थिति में किया जाएगा जब बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भुगतान करना संभव नहीं होगा।

    Active workers (एक्टिव वर्कर्स) यहां क्लिक करें
    Asset create till date (ऐसेट क्रिएट टिल डेट) यहां क्लिक करें
    Person days generator (पर्सन डेज जनरेटर) यहां क्लिक करें
    DBT Transaction (DBT ट्रांजैक्शन) यहां क्लिक करें
    Household benefit (हाउसहोल्ड बेनिफिटेड) यहां क्लिक करें
    Individual Category Works (इंडिविजुअल कैटेगरी वर्क्स) यहां क्लिक करें
    At a glance (एट ए ग्लांस) यहां क्लिक करें
    Live MNREGA (जियो मनरेगा) यहां क्लिक करें
    E able (ई सक्षम) यहां क्लिक करें
    DBT & Transparency (डीबीटी एंड ट्रांसपेरेंसी) यहां क्लिक करें
    Library (लाइब्रेरी) यहां क्लिक करें
    Report for MIS (रिपोर्ट फॉर MIS) यहां क्लिक करें
    Social audit (सोशल ऑडिट) यहां क्लिक करें
    Water conservation stories (वॉटर कंजर्वेशन स्टोरीज) यहां क्लिक करें

    MGNREGA Yojana: Helpline Number

    यदि किसी प्रकार की समस्या  का सामना करना पड़े,  तो उस समस्या के निवारण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करवाया गया है जहां पर संपर्क करके समाधान पाया जा सकता है।

    हेल्पलाइन नंबर – 1800111555

    सरकारी योजना List प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2023

    2 COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here