Maharashtra Maha Job Portal 2022 महाराष्ट्र महा जॉब्स पोर्टल 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

1
1361
Maharashtra Maha Job Portal 2022
Maharashtra Maha Job Portal 2022

वर्ष 2020 में कोविड-19 की वजह से समस्त भारत में लोगों की नौकरियां चली गई। लोग बेरोजगार हो गए। देश के अलग-अलग राज्यों में थोड़ी सी स्थिति संभालने के बाद बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने के लिए योजनाएं तैयार की गई, ताकि महामारी की वजह से बेरोजगार हो चुके लोगों को काम दिलवाया जा सके। इसी प्रकार महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने राज्य में नौकरियां गवा चुके लोगों को नौकरियां दिलवाने हेतु एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल की शुरूआत की। इस जॉब पोर्टल का नाम है महा जॉब्स पोर्टल

इस पोर्टल की शुरूआत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी द्वारा इसी वर्ष की गई है। इस जॉब पोर्टल के माध्यम से नौकरी पाने के इच्छुक व्यक्ति रजिस्टर करके नौकरियां ढूंढ सकते हैं। इस जॉब पोर्टल पर न केवल नौकरी पाने के उम्मीदवार अथवा कंपनी के मालिक / उद्योगपति भी रजिस्टर कर सकते हैं । वे यहां पर अपनी कंपनी में काम करने के लिए उम्मीदवारों को ढूंढ सकते हैं।

विषयसूची

महाराष्ट्र महा जॉब्स पोर्टल 2022 का उद्देश्य (Maharashtra Maha Job Portal 2022: Objectives)

महामारी की वजह से राज्य के अधिकतर लोग बेरोजगार हो गए, उन लोगों को नौकरियां दिलवाने के लिए एक प्लेटफार्म मुहैया करवाया गया। इस प्लेटफार्म पर रजिस्टर करके वह घर बैठे ही अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते हैं। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य यही है कि नौकरियों के अवसर प्रदान किए जा सके और बेरोजगारी का खात्मा हो सके।

महाराष्ट्र महा जॉब्स पोर्टल 2022 के लाभ (Maharashtra Maha Job Portal 2022: Benefits)

  • महा जॉब्स पोर्टल पर रजिस्टर करके उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार नौकरी ढूंढ सकते हैं।
  • इस जॉब पोर्टल पर लगभग 13000 उम्मीदवार अथवा 147 उद्योगपति रजिस्टर कर चुके हैं और लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
  • इस योजना के अंतर्गतलगभग 50,000 उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाया जाएगा; इनमें से 70% कुशल तथा अर्ध कुशल 30% अकुशल उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी।
  • इस जॉब पोर्टल पर उम्मीदवार डायरेक्टली कंपनी अथवा उद्योग से संपर्क कर सकता है।
  • महा जॉब पोर्टल की सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध करवाई गई है, अर्थात उम्मीदवार तथा उद्योगपतिद्वारा सेवाएं प्राप्त करने के लिए किसी को भी पैसा नहीं देना पड़ेगा।
  • उम्मीदवार तथा कंपनी केसीधे एक दूसरे से संपर्क करने से भ्रष्टाचार में भी कमी होगी।
  • बेरोजगारों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • आवेदक अपनी इच्छा अनुसार नौकरी जगह कंपनी का चुनाव कर पाएंगे।
  • महा जॉब्स पोर्टल पर ही उन्हें नौकरी के लिए आवेदन करने की सुविधा प्राप्त हो जाएगी, कंपनी अथवा ऑफिस में जाकर आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • कंपनीअथवा उद्योगों को भी एक ही प्लेटफार्म से योग्य उम्मीदवार प्राप्त हो जाएंगे।
  • नौकरी ढूंढने अथवानौकरी के लिए आवेदन करना आसान हो जाएगा।
  • महा जॉब्स पोर्टल पर मुफ्त पंजीकरण प्रक्रिया उपलब्ध होने से उम्मीदवार तथा उद्योग एवं कंपनी को बिना वजह खर्चा नहीं करना पड़ेगा।

इस जॉब पोर्टल पर विभाग डाले गए हैं, जहां पर उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार जाकर आवेदन कर सकते हैं यह विभाग निम्नलिखित प्रकार हैं :-

  • ऑटोमोबाइल
  • अभियांत्रिकी / इंजीनियरिंग
  • विनिर्माण / रिपेयरिंग
  • तार्किक/ लॉजिस्टिक
  • कपड़ा
  • प्रसंस्करण/ प्रोसेसिंग
  • फार्मास्युटिकल
  • जैव प्रौद्योगिकी/ बायो टेक्नोलॉजी

महाराष्ट्र महा जॉब्स पोर्टल 2022 के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश (Maharashtra Maha Job Portal 2022: Guidelines)

  • जिस उम्मीदवार ने नौकरी के लिए आवेदन करना है, उस उम्मीदवार के पास अपने कॉलेज / यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
  • नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार को अपनेकाम के तजुर्बे का दस्तावेज भी अटैच करना होगा।
  • इस पोर्टल पर केवल महाराष्ट्र के रहने वाले नागरिक ही अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं।
  • जिस कंपनी अथवा उद्योग नेइस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करनी हो, उसको अपने कानूनी दस्तावेज अटैच करने होंगे।
  • कंपनी अथवा उद्योग सरकार द्वारा रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।

महाराष्ट्र महा जॉब्स पोर्टल 2022 आवश्यक दस्तावेज  (Maharashtra Maha Job Portal 2022: Required Documents)

नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित प्रकार हैं :-

  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • उम्मीदवार के शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • अगर पहले भी काम किया हो, तो उसका तजुर्बा पेश करता सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कंपनी अथवा अथवा उद्योगपति के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • कंपनी के आधिकारिक दस्तावेज
  • कंपनी की जानकारी
  • नौकरी की जानकारी
  • कंपनी के सरकारी रजिस्टर्ड दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

महाराष्ट्र महा जॉब्स पोर्टल 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Maharashtra Maha Job Portal 2022: Registration Process)

यदि उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करना चाहता है तो उसे निम्नलिखित कदम उठाने होंगे:-

  • उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट https://mahajobs.maharashtra.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात होम पेज पर “Job Seeker Registration” खुल जाएगा। इस लिंक को क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई सारी जानकारी जैसे कि आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर तथा कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • अपलोड करने के बादएक पासवर्ड बना के “Submit” बटन को क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आवेदन पत्र जमा हो जाएगा।
  • यूजर नेम तथा पासवर्ड संभाल कर रखना होगा, इसका इस्तेमाल उम्मीदवार अपना अकाउंट समय-समय पर चेक करने के लिए कर सकता है।

इसके बाद उम्मीदवार को अपनी प्रोफाइल बनानी होगी प्रोफाइल बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:-

  • उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूजर नेम तथा पासवर्ड इस्तेमाल करके अपना अकाउंट लॉगइन करना होगा।
  • लॉग इन करने के उपरांत “Create Your Profile” पोर्टल पर जाना होगा।
  • इस पोर्टल पर उम्मीदवार को अपनी फोटो अपलोड करनी होगी।
  • फोटो अपलोड करने के पश्चात अपना बायोडाटा एक PDF की फॉर्म में अपलोड करना होगा।
  • इसके उपरांत उम्मीदवार को अपना परमानेंट ऐड्रेस, शिक्षा की डिटेल्स, काम का तजुर्बा, अपने कौशल, भाषा आदि को भरना होगा।
  • आखिरी में Willingness to Relocateका सेक्शन दिखाई देगा, इस सेक्शन में दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • Ready to work in all District Of Maharashtra, Preference order of Districts अपनी इच्छा अनुसार इन दोनों में से एक विकल्प को चुनना होगा।
  • अपलोडिंग डॉक्यूमेंट सेक्शन में दस्तावेजों को अपलोड करने के पश्चात एंटर पर क्लिक करते ही प्रोफाइल प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा अर्थात उम्मीदवार की प्रोफाइल बन जाएगी।

जॉब्स को ढूंढने की प्रक्रिया

  • जॉब्स को ढूंढने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट को लॉगइन करना होगा।
  • लॉग इन करने के पश्चात Search Job के विकल्प को क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर जॉब दिखाई देने लग जाएंगी।
  • जिस भी जॉब के लिए उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है, अप्लाई क्लिक करते ही उम्मीदवार जॉब के लिए आवेदन कर पाएगा।
  • अप्लाई जॉब सेक्शन में ही जॉब ट्रैकिंग आईडी एंड इंडस्ट्री दिखाई देगा, इसको क्लिक करके उम्मीदवार ट्रैक कर सकता है कि टोटल कितनी वैकेंसीनिकाली गई है।

कंपनी अथवा उद्योग के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक कोआधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Employer Registration” पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें कंपनी का नाम, विभाग, कंपनी के अधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा लैंडलाइन नंबर भरना होगा।
  • यह सारी जानकारी भरने के बाद एक पासवर्ड बनाना होगा।
  • कैप्चा कोड एंटर करने के बाद रजिस्टर / सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगी।

नौकरी के आवेदन पत्र के लिए

  • नौकरी के लिए जॉब एप्लीकेशन देने के लिए कंपनी के आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड इस्तेमाल करके अपना अकाउंट लॉगइन करना होगा।
  • अकाउंट लॉग इन करने के बाद अपनी उद्योग तथा विभाग की जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद सेव ऑप्शन को क्लिक करते ही आवेदन पत्र सेव हो जाएगा।

जॉब पोर्टल के लिए संपर्क

यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो महाराष्ट्र के जॉब पोर्टल पर एक ईमेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करवाया गया है। जिसका इस्तेमाल उम्मीदवार तथा कंपनी मालिक कर सकते हैं और अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

  • कस्टमर केयर नंबर : 022-61316405
  • ईमेल आईडी : support@mahait.org

महा जॉब्स पोर्टल कंपनी अथवा उम्मीदवार दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित होगा। उम्मीदवारों कोनौकरी पाने के लिए जगह-जगह जाकर नौकरी ढूंढने नहीं पड़ेगी और कंपनी को जगह-जगह जाकर अपनी नौकरी के इश्तिहार नहीं देना पड़ेगा। एक ही प्लेटफार्म पर दोनों आ जाएंगे।

महामारी के समय बाहर निकलने जैसा जोखिम उठाना नहीं पड़ेगा। सरकार का यह एक अच्छा फैसला है। सभी नौकरी पाने की इच्छुक नौजवानों अथवा कंपनियों / उद्योगपतियों को इस पोर्टल पर रजिस्टर कर देना चाहिए।

महाराष्ट्र सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

1 COMMENT

  1. मला काम पाजले माझे शिक्षण Bcom(BBI)झाले आहे मि नोकरिच्या शोधात आहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here